Wednesday, October 7, 2009



ब्रितानी लेखिका हिलेरी मांटेल को उनकी पुस्तक वुल्फ हॉल के लिए वर्ष 2009 के बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

57 वर्षीय हिलेरी के अलावा पाँच और लेखक इस पुरस्कार के दावेदार थे जिसमें जेएम कोएत्ज़ी और सारा वाटर्स के नाम प्रमुख हैं.

पुरस्कार की घोषणा के बाद हिलेरी ने कहा, ‘‘मैं इस समय कह सकती हूं कि मैं खुशी में हवा में तैरने जैसा अनुभव कर रही हूं.’’
लंदन के गिल्ड हॉल में हिलेरी को ये पुरस्कार दिया गया है. पुरस्कार के तौर पर 50 हज़ार पाउंड दिए जाते हैं.
07 Oct 2009
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive