Tuesday, September 8, 2009

रत के पंकज आडवाणी ने नौ बार के चैम्पियन मार्क रसेल को हराकर वर्ल्ड प्रोफ़ेशनल बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का ख़िताब जीत लिया है.
पंकज आडवाणी
पंकज आडवाणी ने पहली बार ये ख़िताब जीता
इस प्रतिष्ठित ख़िताब को हासिल करने वाले वे सिर्फ़ दूसरे भारतीय हैं.

इससे पहले ये कारनामा गीत सेठी कर चुके हैं. गीत सेठी ने दो बार वर्ष 1992 और 2006 में ये चैम्पियनशिप जीती थी. इस बार भी वे इस प्रतियोगिता में खेले लेकिन ख़िताब से दूर रहे.

पंकज आडवाणी का ये पहला वर्ल्ड प्रोफ़ेशनल ख़िताब है. इससे पहले वे एमेच्योर वर्ल्ड बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

पिछले साल फ़ाइनल में गीत सेठी को हराने वाले मार्क रसेल इस बार उतने प्रभावशाली नज़र नहीं आए.
सेमी फ़ाइनल में तो वे एक समय भारत के रुपेश शाह से पिछड़ रहे थे. लेकिन उन्होंने वापसी की मैच जीतने में सफल रहे.

फ़ाइनल में वे ये स्थिति दोहरा नहीं सके और पंकज आडवाणी ने उन्हें 2030-1253 से मात दे दी.
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive