Friday, September 4, 2009


ईरान के संसद ने एक महिला को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

इस्लामिक गणतंत्र के तीस साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

वो राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल की सदस्य होंगीं
हालांकि अहमदीनेजाद ने दो और महिलाओं को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन संसद ने जिन तीन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मंज़ूरी नहीं दी उनमें ये दो महिलाएँ भी हैं.

मरज़ीह वहीद दस्तजेरदी, जिन्हें महिला मंत्री के रुप में मंज़ूरी मिली है, एक कट्टरपंथी रुढ़िवादी नेता रही हैं.
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive