Monday, August 31, 2009


ज्वाला गट्टा और वी दिजू की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीत लिया है.

उन्होंने इस मुक़ाबले में हेंद्रा अप्रिदा गुनावन और विटा मेरिसा की इंडोनेशियाई जोड़ी को लगातार गेमों में 24-22, 21-18 से हराकर नया इतिहास रच दिया.

इसके साथ ही ज्वाला और दिजू ने किसी ग्रां प्री टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने की उपलब्धि हासिल कर ली है.

भारतीय जोड़ी ने फ़ाइनल मैच की शुरुआत जोरदार तरीके से की और देखते ही देखते 15-9 की बढ़त बना ली.

31 Aug 2009
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive