Monday, August 24, 2009

मिस यूनिवर्स

वेनेजुएला की स्टेफ़ेनिया फर्नाडिज़ ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता

वेनेज़ुएला की सुंदरी स्टेफ़ेनिया फर्नांडिज़ ने वर्ष 2009 का मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत लिया है.

पिछले साल भी वेनेज़ुएला की डायना मेंडोज़ा मिस यूनिवर्स बनी थीं और इस बार की विजेता को उन्होंने ही ताज पहनाया.

दूसरी ओर बाहामास में चल रही इस प्रतियोगिता के भारत की एकता चौधरी अंतिम 15 में भी स्थान नहीं बना पाईं.

इस तरह पिछले नौ साल से जारी भारत का इंतज़ार और एक वर्ष के लिए टल गया है.

इस प्रतियोगिता में 85 देशों की सुंदरियां ने हिस्सा लिया.

विभिन्न राउंड

उल्लेखनीय है कि फ़ाइनल से पहले लगभग एक महीने तक प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड हुए थे.

एकता चौधरी

भारत की एकता चौधरी पहले 15 में स्थान नहीं बना पाईं

इन प्रतियोगिता में तीन मुख्य दौर थे- स्विम सूट राउंड, इवनिंग गाउन राउंड और इंटरव्यू राउंड.

भारत की 22 वर्षीय एकता चौधरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की रहने वाली हैं.

शुरू से ही एकता चौधरी के लिए ये प्रतियोगिता चुनौती भरी मानी जा रही थी.

दअरसल, इस प्रतियोगिता के दौरान एकता ने जो पारंपरिक परिधान पहना था, उसे कम पसंद किया गया था.

24 Aug 2009
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive