Friday, September 25, 2009

भारत के रमेश कुमार ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है.

ये पदक उन्होंने फ़्रीस्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में जीता है. प्रतियोगिता डेनमार्क में चल रही है.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले रमेश कुमार ने 32 साल के अंतराल के बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत को कोई पदक दिलवाया है.

रमेश ने मोलोदोवा के एलेक्ज़ांदर बुर्का को तकनीकी आधार पर हराया. हालांकि शुरुआत में रमेश का प्रदर्शन खराब रहा था और पहले चरण में वे 0-3 से पिछड़ रहे थे.
25 Sep 2009
IAS OUR DREAM COMPLETED SEVEN YEARs ON AUGUST 13,2016

Blog Archive